Drishyamindia

अयोध्या में फिर तेंदुए की दस्तक:कैमरे में हुआ ट्रैप, पकड़ने के लिए दो टीमें जुटी

Advertisement

अयोध्या के कैंट क्षेत्र निर्मली कुंड के आसपास पिछले कई महीनों से एक तेंदुए की आहट पाई गई है, वन विभाग ने ट्रेनिंग कैमरा लगा दिया है और जगह-जगह सूचना पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे लोग उसे तरफ ना जाए जिस तरफ तेंदुए की चल कदमी देखी जा रही है। डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि तेंदुए के पग चिन्ह मिले हैं, कैमरे में तेंदुआ ट्रैप भी हुआ है, वह एक नर तेंदुआ है लेकिन जंगल हरा भरा होने के कारण उसे शिकार करने में कोई दिक्कत नहीं है इसलिए रिहायशी इलाके की तरफ वह नहीं आ रहा है और ना ही कोई जनहानि हुई है, लेकिन सूचना पोस्टर लगा दिया गया है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि स्थानीय लोग उस तरफ ना जाए जिस तरफ तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है, तेंदुए की सक्रियता कई महीनों से कैंट क्षेत्र में बताई गई है। सूचना के बाद वन विभाग ने इस पर नजर रखनी शुरू की है, अलग-अलग दिन तक सीसीटीवी से इसकी लोकेशन जरूर बताई गई लेकिन इसके बाद लुका छुपी का खेल चल रहा है, वन विभाग ने कैंट क्षेत्र के साथ ही माझा निर्मली कुंड में पिंजरा लगाया है, छः छः अधिकारी कर्मचारी की दो टीम में गठित की गई है इसके अलावा त्वरित रिस्पांस टीम भी बनाई गई है। इससे पहले भी देखा गया था तेंदुआ निर्मली कुंड के आस–पास पिछले साल भी तेंदुआ दिखाई दिया था। जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ा था। तेंदुए के पग चिन्ह मिलने से स्थानीय लोगों में खौफ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े