अयोध्या में बहू की हत्या के मामले में वांछित चल रहे सास-ससुर को पुलिस क्षेत्र के टेंपो स्टेंड नेवरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। 2 दिन पूर्व बिस्तर पर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला था। मृतका की मौसी की तहरीर पर पति सास ससुर और ननद पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। मवई थाना पुलिस के मुताबिक रानेपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिमा पत्नी रवि वर्मा का दो दिन पूर्व घर के अंदर कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। मृतका महिमा की मौसी नीरज वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पति रवि वर्मा ससुर सत्यनारायन,सासू व ननद के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से सभी लोग फरार चल रहे हैं। मवई पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रही सास ससुर थाना क्षेत्र के नेवरा बाजार में मौजूद है। जानकारी होने के बाद उप निरीक्षक अवधेश कुमार यादव महिला उपनिरीक्षक संगीता व कांस्टेबल मुलायम यादव ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी सत्यनारायन और उनकी पत्नी कहीं बाहर जाने की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वही पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।