Drishyamindia

अयोध्या में मौसम का मिजाज बदला:बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ी, 29 दिसंबर तक छाए रहेंगे बादल

Advertisement

अयोध्या में मौसम का मिजाज बदल गया है। सीजन का पहली बूंदाबांदी पड़ रही है। आसमान में मंगलवार से बादल छाए हुए है, इससे ठिठुरन बढ़ गई है। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक इसी तरह मौसम रहने की संभावना व्यक्त की है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार की रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला, मंगलवार को आसमान में बादल छा गए, शाम को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई है। इससे ठंड में और इजाफा हो गया है। ठिठुरन भरी ठंड से लाेग परेशान
बूंदाबांदी के चलते ठिठुरन भरी ठंड पड़ने लगी है। लोग आवश्यक कार्य से ही बाहर निकल रहे है। ठंड में इजाफा होने से राम नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं पर भी इसका असर पड़ रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे है। 29 दिसंबर तक मौसम इसी प्रकार रहने के आसार
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा ने अनुसार-अभी फिलहाल 29 तारीख तक इसी तरह का मौसम दिखाई देगा बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रहेगी। बादलों के घेर लेने से एकाएक दिन का तापमान 4.5 गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस हो गया। लेकिन वहीं दूसरी तरफ रात का तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह आंकड़ा सोमवार-मंगलवार रात का है। बीती रात तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अब दिन का तापमान और कम होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया- वर्तमान में सक्रिय मानसून से तेज बारिश की संभावना नहीं है, यदि मानसून और सक्रिय होगा, तो संभावना व्यक्त की जा सकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े