Drishyamindia

अयोध्या में विद्युत विभाग की मनमानी:106 रुपए बकाया पर काटा कनेक्शन, 2 दिन बाद भी परिवार अंधेरे में, अधिकारी मौन

Advertisement

अयोध्या में विद्युत विभाग के खेल वास्तव में बड़े निराले हैं। यहां एक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन महज 106 रुपए बिजली के बिल बकाया होने के कारण काट दिया जाता है, जबकि लाखों रुपए के बकाएदार बेखौफ बिजली का उपभोग कर रहे हैं। पूरा मामला बीकापुर तहसील क्षेत्र के तारुन विद्युत उपकेंद्र की ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर का है। ग्रामीण दिलीप कुमार की पत्नी माया के नाम घरेलू कनेक्शन है, जिसका बिल भुगतान वह हर माह समय पर करते रहते हैं। लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने बीते सोमवार को गांव पहुंच कर पोल से कनेक्शन काट केबल गिरा दिया, जिससे परिवार अंधेरे में रह रहा है। अवर अभियंता रंजीत कुमार का कहना है कि इस कनेक्शन धारी को छोड़कर अन्य कनेक्शन धारियों का करीब 50 हजार रुपए बाकी है, और जिस केबल से सभी बकाएदार जुड़े हैं, उसी में माया का भी कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि विवश होकर कार्रवाई करनी पड़ी, लेकिन यदि उपभोक्ता केबल की व्यवस्था कर लें, तो कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। विद्युत कनेक्शन काटने के 2 दिन बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं जुड़ा जिससे पूरा परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत उपखंड अधिकारी बीकापुर से की लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सकता। बिजली उपभोक्ता का मात्र 106 रुपए मिल बकाया था। जिसको उपभोक्ता ने जमा ही कर दिया है उसके बाजू भी कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा है रे मामले की जानकारी के लिए जब अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय आदित्य कुमार प्रधानमंत्री संपर्क किया गया तो उनका भी फोन रिसीव नहीं हुआ इसके बाद अधिक्षण अभियंता अयोध्या इ. रामकुमार से जब जानकारी के लिए फोन किया गया तो वे भी फोन उठाना उचित नहीं समझे। ओटीएस के नाम पर छोटे उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है, जबकि बड़े बकाएदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े