Drishyamindia

अलीगढ़ में टाइगर गैंग का कारोबारी पर हमला:जमीन पर निर्माण करने से रोका, मांग रहे थे रंगदारी; चलती कार में की ताबड़तोड़ फायरिंग

Advertisement

अलीगढ़ में टाइगर गैंग ने शुक्रवार को चौथ वसूली के लिए कार से बैंक जा रहे कारोबारी का बाइकों से पीछा कर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बाइक सवार टाइगर गैंग के गुर्गे लगातार दौड़ती कार को निशाना बनाते रहे। बाद में चालक ने कार को तालानगरी की पुलिस चौकी में घुसाकर अपनी जान बचाई। बैरामगढ़ी पर खरीदा है 85 गज का प्लॉट कारोबारी सुयश सक्सेना ने बताया कि उनकी तालानगरी के सेक्टर 1 में फैक्ट्री है। उन्होंने थाना हरदुआगंज के बैरामगढ़ी गांव पर करीब पांच साल पहले 85 वर्ग गज का खंडहर मकान लिया था। कारोबारी का कहना है कि उस समय उन्होंने उस मकान का केवल एग्रीमेंट कराया था। अब सितंबर 2024 में बैनामा करा लिया था। इसके बाद करीब दो महीने पहले उन्होंने मकान पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। निर्माण कार्य कराते ही मांगी चौथ
पीड़ित कारोबारी सुयश सक्सेना का कहना है कि दो महीने से कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन गुरुवार को एक जिला पंचायत सदस्य करीब पचास लोगों को साथ लेकर निर्माण कार्य रोकने आ गए। आरोप है निर्माण कार्य करने के लिए कारोबारी से चौथ मांगी गई। कारोबारी ने पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने थाने में तहरीर दे दी है। कारोबारी का कहना है कि तहरीर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि कार्रवाई न करने पर शुक्रवार को वह लोग फिर से पहुंच गए और निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जानकारी पर कारोबारी ने फिर से थाने में तहरीर दे दी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस से शिकायत करने के बाद हुआ हमला
कारोबारी तहरीर देने के बाद फैक्ट्री में आ गए। थोड़ी ही देर बाद तालानगरी स्थित बैंक में जाने के लिए कार से निकले। कार में उनके अलावा तीन और लोग सवार थे। जैसे ही कार तालानगरी के बिजलीघर पर पहुंची तो पहले से चार बाइकों पर घात लगाकर बैठे टाइगैंग के सरगना हेमू ने अपने गुर्गों रोहित, सुनील, आशू, योगेश और दो अज्ञात लोगों के साथ हथियारों के बल पर गाड़ी रोकने की कोशिश की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े