Drishyamindia

अलीगढ़ में 3 कुंतल गांजे के साथ 2 गिरफ्तार:जिले में माल सप्लाई करने आए थे तस्कर, हाथरस और हापुड़ के रहने वाले हैं आरोपी

Advertisement

अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में 300 किलो गांजे के साथ पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले में अवैध रूप से गांजे की सप्लाई करने के लिए आए थे। पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपियों की सूचना मिली थी। आरोपियों की सूचना मिलने के बाद गोंडा थाने की पुलिस के साथ क्रमिनल इंटेलीजेंस टीम, स्वॉट टीम और नारकोटिक्स की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है। गांजा सप्लाई करने के लिए आए थे आरोपी पुलिस को आरोपियों के आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम एक्टिव हो गई थी। दोनों तस्कर भारी मात्रा में लगभग 300 किलो गांजा लेकर अलीगढ़ आए थे। जिसके बाद इन्हें बिरखू नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी हाथरस और हापुड़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने हाथरस के थाना हसायन निवासी प्रभुदयाल पुत्र मुकेश निवासी गांव शीतलवाड़ा और हापुड़ के थाना सिंभावली के राजपुर निवासी दौलत पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजे की सप्लाई देने के लिए आए थे। आरोपियों के कनेक्शन की हो तलाश पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिसके बाद इनके आगे के कनेक्शन की जांच की जा रही है। जिससे कि नशे का कारोबार करने वाले पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके। वहीं पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मड़राक थाने में पहले से दो नामजद मुकदमें दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में गोंडा थानाध्यक्ष सुनील तोमर, स्वाट टीम प्रभारी संदीप कुमार, क्रिमिनल इंटेलीजेंस देहाल के हेड कांस्टेबल विनीत, कांस्टेबल गौरव कुमार, नारकोटिक्स टीम के कांस्टेबल विपिन त्यागी, एसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई सत्यभान, एसआई राहुल तिवारी, कांस्टेबल अंकुश चौधरी, गौरव मलिक, शुभम मलिक और मिथुन कुमार शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े