Drishyamindia

अलीगढ़ में 6 थानों में बदले गए प्रभारी:गभाना इंस्पेक्टर के निलंबन के बाद SI विनय कुमार को SO का चार्ज, चल रहे थे लाइन हाजिर

Advertisement

अलीगढ़ में एसएसपी संजीव सुमन ने देर शाम कई थानों में फेरबदल किया है। इसके साथ ही लाइन हाजिर चल रहे दो सब इंस्पेक्टरों को भी थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें लाइन हाजिर चल रहे एसआई विनय कुमार को गभाना थाने का थानाध्यक्ष (SO) बनाया गया है। गभाना के सुमेरपुर में बुधवार का गोकशी की घटना हुई थी। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे तीन घंटे से ज्यादा समय तक जाम कर दिया था। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने गभाना SHO इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया था। अंकित कुमार भी हुए बहाल, पहुंचे लोधा सिविल लाइंस थाना प्रभारी रितेश कुमार को बीते दिनों लाइन हाजिर कर दिया गया था। जिसके बाद उनके स्थान पर लोधा थाना प्रभारी राजवीर सिंह परमार को सिविल लाइंस थाने का प्रभारी बनाया गया था। वहीं लोधा थाने में एसएसआई के पास चार्ज था। एसएसपी ने लाइन हाजिर चल रहे एसआई अंकित कुमार को भी बहाल कर किया है। अंकित को गभाना थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसएसपी ने थानाध्यक्षों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजनों के काम में किसी तरह की लापरवाही न हो। अगर कोई शिकायत सामने आई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इनके भी कार्यक्षेत्र में हुआ है बदलाव एसएसपी ने पिसावा थाना प्रभारी अरुण पवार को प्रभारी निरीक्षक बरला बनाया है। वहीं बरला थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को थानाध्यक्ष बरला बनाया गया है। सारसौल चौकी प्रभारी एसआई योगेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष दादों बनाया गया है। क्वार्सी थाने में तैनात महिला एसआई रेखा गोस्वामी को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। दादों थानाध्यक्ष एसआई उपेंद्र कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े