मुजफ्फरनगर में जिले में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुढ़ाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध हथियारों सप्लाई करने वाले एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कई तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। रविवार को बुढ़ाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बडौत रोड पर बडकता पुलिया के पास अवैध हथियारों की डील करने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोच लिया। भारी संख्या में हथियार बरामद पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से भारी संख्या में अवैध हथियार बरामद करने का दावा किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 4 तमंचे (315 बोर), एक तमंचा (12 बोर), 2 कारतूस (315 बोर), 2 कारतूस (12 बोर) और एक मिस कारतूस (12 बोर) बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गिरफ्तार आरोपी की पहचान मयंक कुमार उर्फ सागर निवासी गांव नसीरपुर, थाना बुढ़ाना के रूप में हुई है। वर्तमान में वह कस्बे के कृष्णापुरी इलाके में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बुढ़ाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस टीम को मिली सफलता इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक ललित कसाना और अभिषेक कुमार के साथ सिपाही गजेंद्र सिंह और हरीशपाल सिंह शामिल थे। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।