आगरा में परिवार परामर्श केंद्र पर जिन दंपत्तियों की सुलह हो गई है, उनको पुलिस की ओर से सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी को ताजमहल का दीदार कराया गया।
आगरा में परिवार परामर्श केंद्र पर पति-पत्नी के बीच में होने वाले विवादों में सुलह-समझौता कराया जाता है। इस साल 1025 दंपति के बीच सुलाह कराई जा चुकी है। इसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र की ओर से ऐसे दंपत्तियों को चिन्हित कर उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ताजमहल के साए में कार्यक्रम हुआ। यहां पर 17 दंपति पहुंचे। एडिशनल डीसीपी पूनम सिरोही ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहाकि सभी लोगों को एक-दूसरे के साथ मिल जुलकर रहना है। कोई परेशानी आए तो उसे आपसी संवाद से हल करें। इसके बाद एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने सभी को ताजमहल का दीदार कराया। सम्मान पाकर सभी दंपति खुश नजर आए। सभी ताजमहल में फोटो शूट भी कराए।