आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। थाना हरी पर्वत अंतर्गत एमजी रोड स्थित किताबों के गोदाम में भीषण आग लग गई है। गोदाम के ऊपर मकान है। आग में परिवार फंस गया था। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। मोहल्ले वाले शोर सुनकर बाहर आए गए। सेंट जॉन्स कॉलेज के सामने गोदाम है। इंस्पेक्टर हरी पर्वत आलोक कुमार सिंह ने बताया-पेपर के गोदाम में आग लगी थी। समय रहते जानकारी हो गई, जिससे कि ऊपर रहने वाले परिवार को नीचे उतार दिया गया। आग को काबू में कर लिया है। गोदाम में रखा सारा सामान जल गया है। कोई भी जन हानि नहीं हुई है। 4 तस्वीरें देखिए
Post Views: 1