Drishyamindia

आगरा में ऑनलाइन कराइए अपने पैट का रजिस्ट्रेशन:नगर निगम ने एप पर शुरू की सुविधा, देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस

पैट लवर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए अब नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वे घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से अपने पालतू पशु का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। शहर को डॉग फ्रेंडली बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नगर निगम ने यह सुविधा शुरू की है। विभाग ने पालतू पशु पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाते हुए मेरा आगरा एप पर ऑनलाइन पालतू पशु पंजीकरण सेवा शुरू कर दी है। पालतू पशु मालिक मोबाइल फोन से ही पालतू पशु का पंजीकरण करा सकेंगे। नगर निगम की यह पहल आगरा को ‘डॉग-फ्रेंडली सिटी’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक विदेशी नस्ल के कुत्तों के लिए 500 रुपए, देसी कुत्ते, बिल्ली और खरगोश के लिए 100 रुपए पंजीकरण शुल्क होगा। पंजीकरण फरवरी और मार्च के दौरान किया जाएगा जो कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मान्य रहेगा। एक अप्रैल के बाद पांच रुपए प्रतिदिन विलंब शुल्क लगेगा। योजना से ये लाभ मिलेगा
पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि शहर में पालतू पशुओं का पंजीकरण आवश्यक है, ताकि उनके स्वास्थ्य, टीकाकरण और देखभाल की निगरानी की जा सके। यह योजना सिर्फ पालतू जानवरों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि स्ट्रीट डॉग्स और अन्य पशुओं के कल्याण को भी बढ़ावा देगी। अब पालतू पशु मालिकों को नगर निगम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं। नगर निगम के पास पालतू जानवरों का बेहतर रिकॉर्ड रहेगा। पालतू जानवरों का टीकाकरण और देखभाल की निगरानी संभव होगी। हमारी प्राथमिकता शहर की सेवाओं को डिजिटल और सुगम बनाना है। यह ऑनलाइन पंजीकरण न केवल पालतू पशु मालिकों को सहूलियत प्रदान करेगा, बल्कि हमें शहर में पालतू पशुओं का बेहतर डेटा भी उपलब्ध कराएगा। यह प्रयास आगरा को डॉग-फ्रेंडली सिटी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। अंकित खंडेलवाल, नगर आयुक्त

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े