फिल्म अभिनेत्री व मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ आगरा में दर्ज वाद में कोर्ट ने 28 नवंबर को तलब किया है। इसको लेकर कोर्ट की ओर से भेजा गया नोटिस कंगना रनौत के पते पर रिसीव हो गया है। माना जा रहा है कि 28 नवंबर को कंगना या उनके वकील कोर्ट में पेश हो सकते हैं। 24 अगस्त को कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए। बिल वापसी न होती तो प्लानिंग लंबी थी। इसके बाद उनके खिलाफ राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने MP/MLA कोर्ट में 11 सितंबर को याचिका दाखिल की थी। आरोप लगाया कि कंगना ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। उन पर राष्ट्रद्रोह का केस लगे। इस मामले में 12 नवंबर को कोर्ट ने वादी अधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद कंगना रनौत को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा था। अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि 19 नवंबर को कंगना को नोटिस रिसीव हो गया है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर है। माना जा रहा है कि तारीख पर कंगना रनौत कोर्ट में हाजिर हो सकती हैं। कंगना के बयान से किसानों की भावनाएं आहत हुईं
एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने कहा- मैं भी किसान परिवार से हूं। 30 साल तक खेती-किसानी की। किसानों और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के प्रति सम्मान रखता हूं। कंगना ने हमारी और लाखों किसानों की भावनाएं आहत की हैं। 31 अगस्त को उन्होंने पुलिस कमिश्नर और थाना न्यू आगरा को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग भी की थी।