आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हाईवे पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद गुस्साए कार चालक ने ट्रक चालक को नीचे उतार लिया। उसके साथ मारपीट कर दी। उसे जूतों से पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला रामबाग फ्लाई ओवर का है। लोगों ने बताया कि यहां पर एक कार चालक रांग साइड आ रहा था। सामने से ट्रक आ रहा था। कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद कार चालक बौखला गया। उसने ट्रक चालक को नीचे उतार लिया। मारपीट शुरू कर दी। इतने पर भी वो नहीं रुका। उसने अपना जूता उतार लिया और ट्रक चालक को पीटना शुरू कर दिया। आसपास लोगों की भीड़ लग गई। मगर, किसी ने कार चालक को नहीं रोका। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Post Views: 2