Drishyamindia

आगरा में पकड़ा गया फर्जी दारोगा:क्राइम ब्रांच में तैनात बताकर धमकाता था, पुराने केस में फंसाने के नाम पर मांगे 50 हजार रुपए

आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र में एक फर्जी दरोगा लोगों को पुराने केस में फंसाने के नाम पर धमकी दे रहा था। वो अपने आप को स्पेशल क्राइम ब्रांच का दारोगा बता रहा था। शातिर ने युवक से पचास हजार रुपए की मांग की।
पीड़ित ने हरिपर्वत थाना की कमान संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय से मदद की गुहार लगाई। आईपीएस के निर्देश पर जाल बिछाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वसूले गए रुपए और एक धारदार हथियार बरामद हुआ है। उससे पूछताछ की जा रही है।
नगला पदी, जागेश्वर नगर के संदीप कुमार ने बताया कि उनके घर के पास काफी समय तक विनोद कुमार नामक व्यक्ति किराए पर रहता था। दो वर्षों से उसने अपना ठिकाना बदल लिया था। कुछ माह पूर्व वो दोबारा क्षेत्र में आने लगा। सादा कपड़ों में स्पोर्ट्स शूज पहन कमर में पिस्टल लगाकर लोगों को रौब दिखाता था। खुद के यूपी पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच में दारोगा के पद पर नियुक्ति और थाना हरि पर्वत चौकी पर तैनाती होने की बात कहता था। वर्दी न पहनने की बाबत लोगों को रात 11 से सुबह चार बजे की ड्यूटी बताता था। बीते सप्ताह विनोद ने उनसे संपर्क किया। पुराना मुकदमा खुलने और उनका नाम आने की जानकारी दी। क्राइम ब्रांच द्वारा दबिश दिए जाने की बात बोलकर खुद के द्वारा उसका पता न बताने की बात कही।
मामला निपटाने के लिए 50 हजार रुपयों की मांग की। इसके लिए सादा कागज पर कथित रूप से क्राइम ब्रांच के एसपी की पर्ची दी। पर्ची में एक मोबाइल नंबर पर बात करने और कथित दारोगा विनोद के भाई होने के कारण छोड़ने की बात लिखी थी।
विनोद दारोगा के हाथ 50 हजार रुपए हरिपर्वत चौकी पर भेजने की बात लिखी थी। पर्ची देख संदीप के जीजा अजीत को मामला संदेहास्पद लगा। हरीपर्वत नाम से कोई चौकी न होने से उन्हें ठगी का शक हुआ। पीड़ित ने प्रशिक्षु आईपीएस से की शिकायत
पीड़ित संदीप ने बताया कि आरोपी विनोद लगातार धमका रहा था। आधी रात फोन कर दबिश का हवाला देकर घर से भागने को कहता था। जीजा को शक हुआ तो वो थाना हरिपर्वत पता करने पहुंचे। प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय से मुलाकात की। उनके सामने आरोपी से काल पर बात की। उसके द्वारा खुद को दारोगा बताने की पुष्टि के बाद आरोपित को रुपए देने को बुलाया। बीस हजार तत्काल और शेष रकम बाद में देने की बात तय की। पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रही पूछताछ
खंदारी चौराहे के निकट एक स्थान पर आरोपी को 2500 रुपए दिए। शेष 17500 रुपये थोड़ी देर में परिवार के व्यक्ति द्वारा लाने का आश्वासन दिया। इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला और घटनास्थल थाना न्यू आगरा का होने के कारण आरोपित को थाना न्यू आगरा ले जाया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि मामला कहीं लेनदेन का तो नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े