Drishyamindia

आगरा में भारत की जीत के लिए हवन:टीवी से चिपके क्रिकेट फैंस; पाकिस्तान का विकेट गिरने पर बजा रहे तालियां

चैंपियंस ट्राफी में भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। भारत की जीत के लिए आगरा में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन किया। भारत की जीत के लिए कामना की।
दुबई में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का क्रिकेट प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रविवार को दोपहर दो बजे से सभी लोग टीवी के सामने बैठ गए। छुट्‌टी का दिन होने के चलते क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद ले रहे हैं। पाकिस्तान के विकेट गिरने पर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर तालियां बजाईं। देखिए 2 तस्वीरें टीम इंडिया की जीत के लिए आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन किया। उन्होंने हवन में आहुति देकर इंडियन क्रिकेट टीम की जीत की कामना की। राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि पिछली बार चैंपियंस ट्राफी में भारत फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था, लेकिन इस बार भारत अपनी हार का बदला लेगा। पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा। इस अवसर पर शास्त्री रणविजय उपाध्याय, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता राघव, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा माला गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोमेंद्र ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमन चौहान, मोहित वर्मा, प्रदेश मंत्री जितेंद्र सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री ओम पाराशर, प्रिया चावला आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े