Drishyamindia

आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में लगी आग:CNG किट में धुआं उठता देख दवा व्यवसायी दो भाई कार से कूदे, जलकर हुई खाक

Advertisement

आगरा के खंदौली में यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि धुआं देखकर कार सवार दवा व्यवसायी दोनों भाई सही समय पर वाहन से बाहर आ गए। जैसे ही दोनों भाई बाहर निकले, वैसे ही धमाके के साथ कार में आग लग गई। हादसा रविवार तड़के तीन बजे हुआ। दवा व्यवसायी भिंड के थाना पावई के गांव एतवार निवासी नीतिराम अपने चचेरे भाई विष्णु के साथ मुकन्दपुर दिल्ली निवासी अपने मामा रामभरोसी के यहां घूमने जा रहे थे। दोनों लोग मारुती स्विफ्ट से जा रहे थे। खंदौली थानाक्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के 152 वे किलोमीटर पर तड़के सुबह तीन बजे करीब कार की डिग्गी में आग लग गई। सीएनजी किट में अचानक से धुआं उठने के साथ ही कार बंद हो गई। कार में धमाका हुआ तो दोनों भाई भागे इस पर दोनों भाई कार से नीचे उतर आए। जैसे ही वह बाहर आए कार में धमाके के साथ आग लग गई। यह देख दोनों भाइयों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। उसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की पीआरवी गाड़ी ने टोल प्लाजापर सूचना कर दमकल कर्मियों को बुलाया। जबतक दमकल कर्मी पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। कार सवार नीतिराम का कहना है कि अगर कार बंद न होती तो वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरते और तब गाड़ी में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने कार को क्रेन के माध्यम से एक्सप्रेस वे से हटाकर टोल पर खड़ा करवाया। वहीं दोनों भाई अन्य वाहन से गंतव्य को रवाना हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े