Drishyamindia

आगरा में “लक्स मोटर शो”:एक ही छत के नीचे मिलेंगी लक्जरी ब्रांड की कार, करोड़ों में है कीमत

ताजनगरी आगरा में “लक्स मोटर शो” की शुरुआत हो चुकी है। एक ही छत के नीचे विभिन्न ब्रांड की लक्जरी कार देखने को मिलेंगी। अक्सर ये कार देश के बड़े शहरों या विदेशों में देखने को मिलती थीं। इन कार की कीमत करोड़ों रुपए में है। देखने के साथ आप इन कार की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। इसमें नई कार के साथ साथ यूज्ड कार भी उपलब्ध होंगी। ये मेला दो दिन तक चलेगा। इसमें अभी इनविटेशन पर विजिट किया जा सकता है। होटल ग्रैंड मर्क्यूर में ये मेला लगा है। इन ब्रांड की कार हैं उपलब्ध अगर आप भी महंगे ब्रांड की चीजें देखने और खरीदने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है। आगरा के होटल मर्क्यूर में लक्जरी ब्रांड की कारों का मेला लगा है। एक ही छत के नीचे आपको रेंज रोवर, BMW, ऑडी, मिनी कूपर, पोर्शे आदि कारों के कई मॉडल मिल जाएंगे। जिन्हें आप खरीदने देखने के साथ टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं। एक ही छत के नीचे इस तरह की कर मिलने से लोगों को फायदा होगा। लक्जरी और महंगी कारों का शौक रखने वाले लोगों को दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। ये बोले आयोजक शिवम चावला ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि सभी ब्रांड की लक्जरी कार एक ही छत के नीचे मिल सकें। इसलिए एक एक्सपो का आयोजन किया है जिसका नाम “लक्स मोटर शो” है। इसमें 10 लक्जरी ऑटो मोबाइल कार कंपनी हिस्सा ले रहीं हैं। इस तरह की लक्जरी कार सेल होने से सरकार को भी राजस्व मिलता है। शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर और सड़कें बेहतर होती जा रहीं हैं। और जब इस तरह की लक्जरी कार उन पर दौड़ेंगी तो शहर को अलग बूस्ट मिलेगा। इस बार रजिस्ट्रेशन से इस एक्सपो में एंट्री मिल रही है। लेकिन लोगों का रिस्पॉन्स देखते हुए अगले सीजन से एक विजिटर डे भी इसमें रखा जाएगा।
उद्योगपति बोले मिलता है मोटिवेशन आगरा के पूरन डाबर ने कहा कि लग्जरी सेगमेंट पूरे शहर को ट्रांसफार्म कर देता है। शहर को बदलने की क्षमता रखता है। यह लोगों के लिए एक बहुत बड़ा मोटिवेशन होता है। इस सोशल एक्सपेरिमेंट के जरिए लग्जरी सेगमेंट से बहुत रोजगार पैदा होते हैं। लोग आगे बढ़ने के लिए और अधिक काम करने के लिए मोटिवेट होते हैं। आगरा तेजी से आगे बढ़ रहा है। इंटरनेशनल एजेंसी ने आंका है कि आगरा इंडिया के टॉप 10 ग्रोथ करने वाले सिटी में होगा। उसी दिशा में यह एक सकारात्मक प्रयास है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े