आगरा में 9 फरवरी को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा इस मैराथन में तीन हजार लोग देश विदेश से भाग लेंगे। हाफ मैराथन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होगी। गुरुवार को टीशर्ट और मेडल लांच किया गया। हाफ मैराथन तीन श्रेणियों में होगी।
फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने टी शर्ट व मेडल लॉंच करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली के अलावा इंगलैंड, आस्ट्रेलिया, चाइना, थाईलैंड, वियतनाम, अमेरिका जैसे कई देशों के धावक भाग लेंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल व उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि 7-8 फरवरी को मैराथन एक्सपो में सभी धावक रनिंग बिब, टीशर्ट, गुडी बैग को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एकलव्य स्टेडियम से प्राप्त कर सकते हैं। स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब रीड करके बताएगी कि धावक ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की। लगभग 10-11 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रो. दिनेश राठौर ने बताया कि दौड़ने से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संदीप ढल ने बताया कि 5 किमी मैराथन का मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू-टर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगा। इस अवसर मुख्य रूप से आवेग मित्तल, अजय दीप सिंह, डॉ. एमएस लोधी, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, कमलकान्त, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, तुषार आनन्द, प्रमोद कटारा, डॉ. अशोक कुशवाग आदि उपस्थित थे। यह होगा मैराथन शुरू होने का समय ये होंगी सुविधाएं मैराथन के लिए प्रत्येक 1-2 किमी के बीच हाइड्रेशन प्वाइंट बनाए गए हैं। 12 फिजियोथैरिपिस्ट, 4 एंबुलेंस , मार्ग में फल, धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए ढोल नगाड़े व लोक नृत्य करते कलाकार होंगे। मैराथन के समय सुबह 5 बजे से 9 बजे तक रहेगा रूट ब्लॉक
9 फरवरी को मैराथन रूट ब्लॉक रहेगा। इसलिए स्टेडियम से, मॉल रोड, करिअप्पा रोड, आगरा किला, स्ट्रैची ब्रिज, शाहजहां गार्डन, फतेहाबाद रोड से कलाल खेड़िया तक आमजन के लिए सुबह 5 से 9 बजे तक रूट ब्लॉक होने के कारण जाने से बचें। प्रशासन की अनुमति से यह रोड मैराथन के समय पर ब्लॉक रहेंगे। पार्किंग सदर मार्केट साइड पर होगी। स्टेडियम में प्रवेश भी सदर साइड वाले गेट से होगा।