आजमगढ़ के लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान 97 फरियादी शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंचे। इनमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे राजस्व विभाग के 42, पुलिस 13 , विकास विभाग 18,समाज कल्याण 2,लोक निर्माण विभाग 2, सिचाई विभाग 1, नगर पंचायत 4,विद्युत विभाग 8 अन्य 7 सहित कुल 97 शिकायतें आई थी। जिसमें 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बताते चले कि आजमगढ़ जिले में लगातार लगने वाले इस संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में राजस्व की शिकायतें आती है पर इन राजस्व की शिकायतों का समाधान नहीं हो पाता है। यही कारण है कि जिले में जहां-जहां भी संपूर्ण समाधान दिवस लगता है। ऐसी शिकायतों की भरमार रहती है। सीडीओ बोले- 43 मामलों का जल्द कराया जाएगा निस्तारण
मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने शेष 83 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर एसपी हेमराज मीना, एसडीएम श्याम प्रताप सिंह, प्रभारी सीएमओ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।