Drishyamindia

आजमगढ़ में अपाचे सवार लुटेरों ने महिला से चैन छीनी:12 घंटे में दूसरी बड़ी घटना को दिया गया अंजाम, तलाश में जुटी पुलिस

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र में 12 घंटे के भीतर लुटेरों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की रात में जहां दूल्हे के मामा से 1.10 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए थे। वहीं शुक्रवार को एक अपाचे पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने अपने पति के साथ जा रही महिला के साथ सोने की चेन लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाने की पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। हालांकि अभी तक लुटेरों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। चिरैयाकोट की तरफ भागे लुटेरे
आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के लोहदा इमादपुर रहने वाले संदीप सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी बीच अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात लुटेरे आए और महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज तलाश कर रही है जिससे की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े