Drishyamindia

आजमगढ़ में अब्दुल कादिर पर दर्ज हुआ मुकदमा:कुंभ मेले में महिला श्रद्धालुओं के नहाने का वीडियो वायरल करने का आरोप, मुंबई से ऑपरेट कर रहा अकाउंट

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सहमतिपुर का रहने वाला अब्दुल कादिर प्रयागराज के महाकुंभ में महिला श्रद्धालुओं के स्नान करने और कपड़े बदलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों को संज्ञान में लेते हुए आजमगढ़ जिले के पवई थाने की पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पवई थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी अब्दुल कादिर मुंबई में रहकर सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट कर रहा है। जिले की पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बारे में जिले के एसपी हेमराज मीणा ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। तीन आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में एक दिन पूर्व गुजरात पुलिस ने प्रयागराज के एक यूट्यूबर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ी संख्या में प्रयागराज कुंभ में स्नान करती हुई महिलाओं के वीडियो अपलोड किए गए थे। आरोपियों पर महिलाओं और लड़कियों के वीडियो बचने के भी आरोप लगे थे। 2 दिन पूर्व प्रयागराज में सोशल मीडिया पर महिला श्रद्धालुओं की अमर्यादित वीडियो अपलोड करने वाले 17 अकाउंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रयागराज महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े