Drishyamindia

आजमगढ़ में आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन:एक दिन पूर्व रिटायर्ड सिपाही की पीट-पीटकर की गई थी हत्या, एक आरोपी हिरासत में

Advertisement

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के जमीन हरखोरी (लढ़िया) गांव के नरसिंह यादव (65) की जमीनी विवाद में हत्या के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों की तलाश कर रही हैं। इसके साथ ही एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है। जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने तीन आरोपियों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक दिन पूर्व की गई थी हत्या आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व रिटायर्ड सिपाही नरसिंह यादव की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। नरसिंह यादव पांच वर्ष पहले यूपी पुलिस में सिपाही के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। गांव के पड़ोसी सुधीर यादव और मोनू यादव से नाली को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था। इस मामले में सोमवार को दोपहर में नरसिंह यादव अपने घर के बगल से जा रही नाली को जाम होने की वजह से साफ सफाई करके कचरे को साइड में कर दिए कचरे का पानी विपक्षी के जमीन में बह कर चला गया। जिसको लेकर विपक्षियों द्वारा कहा सुनी की गई फिर मामला शांत हो गया। इस मामले में बरामदें में सो रहे नरसिंह यादव के बेटे गोलू को देर रात विपक्षियों ने बरामदे से खींचकर बाहर लाकर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर नरसिंह यादव अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़े तब तक विपक्षियों द्वारा नरसिंह यादव के ऊपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया। जिससे बाप बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में नरसिंह यादव और उनके बेटे गोलू को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान नरसिंह यादव की मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े