Drishyamindia

आजमगढ़ में इंटररेंज गैंग में शामिल हुई माफिया की पत्नी:वाराणसी एडीजी ने माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू के 19 सदस्यों को किया रजिस्टर्ड

Advertisement

उत्तर प्रदेश स्तर पर चिन्हित दुर्दांत माफिया और आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के गिरोह पर वाराणसी के एडीजी पियूष मोर्डिया ने कड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी एडीजी ने इस गिरोह को इंटर रेंज गैंग में रजिस्टर्ड किया है। इसके तहत 9 सदस्यों को रजिस्टर्ड किया गया है। इससे पहले गिरोह के 10 सदस्यों को भी रजिस्टर्ड किया जा चुका है। प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर अवैध धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़ मऊ जौनपुर लखनऊ में हत्या लूट डकैती चोरी और हत्या के प्रयास के साथ धोखाधड़ी जैसी घटनाओं को अंजाम दिलवाता था। इस गिरोह के समाज विरोधी क्रियाकलापों और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर डीआईजी और एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट पर वाराणसी के एडीजी ने यह कार्रवाई की है। यह गैंग इंटररेंज 36 के नाम से जाना जाएगा। माफिया की पत्नी सहित नौ आरोपी रजिस्टर्ड वाराणसी एडीजी पीयूष मोर्डिया ने जिन 9 आरोपियों को इंटर रेंज गैंग में रजिस्टर्ड किया है। उनमें माफिया ध्रुव कुमार सिंह की पत्नी वंदना सिंह, शिव प्रकाश बालकरण उर्फ साधु यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव शिवेश कुमार सिंह मनोज सिंह अभिषेक सिंह रामकरण यादव और मनोज सिंह प्रमुख है। पूर्व में 10 आरोपियों को किया जा चुका है रजिस्टर्ड वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने गैंग के सदस्यों में प्रदीप कुमार सिंह मोहसिन उर्फ टीपू, फैसल सरफराज सुनील सिंह मनोहर सिंह सूर्य प्रकाश उर्फ घल्लर, रिजवान मुन्ना सिंह पंकज पांडे प्रमुख है। एडीजी बनारस का कहना है कि इस गैंग के सदस्यों के क्रियाकलापों पर नजर रखने के उद्देश्य से इन्हें गैंग में शामिल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े