Drishyamindia

आजमगढ़ में कार की टक्कर से पति-पत्नी की मौत:स्कूटी से ससुराल जा रहे थे, तीन बच्चे घायल; लगा जाम

आजमगढ़ में शुक्रवार दोपहर एक हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्कूटी पर सवार थे पति-पत्नी सहित तीन बच्चे अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली अदाईपुर के रहने वाले मोहम्मद रफीक 49 पुत्र मुमताज अपनी पत्नी हसीना 45 और अपने तीन बच्चों के साथ एक स्कूटी पर सवार होकर अंबेडकर नगर से आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के सहबरी जा रहे थे। जैसे ही पवई थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लाइन पर पहुंचे। इसी बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आयशा 11, आरजू 10, और जैनब 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई भेजा गया। यहां हालत गंभीर देखते हुए तीनों बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक मोहम्मद रफी घर पर रहकर सिलाई का काम करता था और इसी से अपनी आजीविका चलाता था। वही एक ही परिवार में दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े