आजमगढ़ जिले के एसपी हेमराज मीणा ने रविवार की देर रात थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिले में थानेदारों के कार्य क्षेत्र में बदलाव का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी बड़ी संख्या में थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा चुका है। इन थाना क्षेत्र के प्रभारी बदले गए आजमगढ़ में देर रात किए गए तबादले में सिधारी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं का खुलासा ना कर पाने और सिधारी थाने की पुलिस पिटाई के मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी न कर अपने के मामले में सिधारी के प्रभारी रहे वीरेंद्र कुमार को सिंधारी से जहानागंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वही जहानागंज के प्रभारी रहे कृष्ण कुमार गुप्ता को जहानागंज थाने के प्रभारी से कंधरापुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही फूलपुर कोतवाली के प्रभारी शशि चौधरी को सिधारी थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही कप्तानगंज थाने के प्रभारी रहे सच्चिदानंद यादव को फूलपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। जबकि कंधरापुर थाने में तैनात रुद्रभान पांडे का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है। हाल ही में जीयनपुर थाने के प्रभारी से क्राइम ब्रांच ट्रांसफर होकर आए विवेक पांडे को कप्तानगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। जबकि गंभीरपुर के चौकी प्रभारी रहे अनुपम जायसवाल को रौनापार थाने का प्रभारी बनाया गया है। रौनकहार थाने के प्रभारी रहे अतुल कुमार मिश्रा को सर्विलांस सेल की जिम्मेदारी दी गई है।