Drishyamindia

आजमगढ़ में त्योहारों को लेकर अधिकारियों ने की बैठक:कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के दिए निर्देश, विवादित स्थलों की निगरानी करें अधिकारी

आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट में देर रात तक जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमराज मीणा के साथ धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महाशिवरात्रि होली और रमजान के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। जिससे किसी तरह की विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। जिले के अधिकारियों ने धर्म गुरुओं से त्योहारों पर किसी तरह की झूठी अफवाहों को न फैलाने के साथ-साथ यदि इस तरह की बातें आती हैं तो उन्हें रोकने की अपील भी की गई है। जिससे कि सामाजिक सौहार्द न बिगड़ने पाए। विवादित स्थलों पर नजर रखें अधिकारी जिले के डीएम नवनीत सिंह चाहल ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी विवादित स्थल हैं। वहां आपसी कोआर्डिनेशन के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नजर रखें। जिससे की शांति व्यवस्था स्थापित की जा सके। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग और संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि मंदिर मस्जिद और अन्य प्रमुख मार्गो को जाने वाले रास्तों की मरम्मत कारण जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न होने पाए। वहीं जिले के एसपी हेमराज मीणा में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग करें और चिन्हित लोगों को पाबंद भी करें। इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा एडीएम फाइनेंस आजाद भगत सिंह एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े