Drishyamindia

आजमगढ़ में दो महाविद्यालयो के परीक्षा केंद्र हटाए गए:उड़ाका दल की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति ने की कार्रवाई, परीक्षा केंद्र पर पाए गए थे 16 मोबाइल फोन

Advertisement

आजमगढ़ जिले के महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में चल रही विषय सेमेस्टर की परीक्षाओं में उड़ाका दल की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने दो परीक्षा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से परिवर्तित कर दिया। इस बारे में औचक निरीक्षण के दौरान पता चला कि कृषक महाविद्यालय लालसर रामपुर मऊ कोड संख्या 845 परीक्षा केंद्र पर भारी अनियमितता पाई गई। इस परीक्षा केंद्र पर 16 मोबाइल सेट और गाइड भी बरामद की गई इसके साथ ही केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की आवाज भी बंद पाई गई। इस मामले में टीम ने तत्काल विश्वविद्यालय को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने परीक्षा की सुचिता और पवित्रता की दृष्टि से परीक्षा केंद्र को डिबार करने का निर्देश दिया। यहां वह होने वाली परीक्षाएं एन के नेशनल महाविद्यालय नदवा सराय में कराई जाएगी। इसके साथ ही आजमगढ़ के उड़ाका दल द्वारा औचक निरीक्षण में कुसुम देवी महिला महाविद्यालय गोसाई बाजार केंद्र संख्या 972 मैं परीक्षा कक्ष निरीक्षकों के पास से मोबाइल बरामद किए गए जिनसे नकल कराई जाने के प्रमाण मिले। उड़ाका दल की महिला सदस्य डॉक्टर राजेश्वरी पांडे के गहन निरीक्षण में छात्राओं के पास से नल की पर्चियां और अन्य अनुचित साधन बरामद किए गए उत्तर पुस्तिकाओं के निरीक्षण से यह ज्ञात हुआ कि प्रश्न संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों के उत्तर एक समान मिल रहे हैं। ऐसे में महाविद्यालय का परीक्षा के निरस्त करते हुए शेष परीक्षाएं श्री रघुनाथ साहू महाविद्यालय हरैया में संपन्न करने के निर्देश दिए गए। नकल में संलिप्तता पर होगी कार्रवाई इस बारे में कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय नकल भीम परीक्षा कराने के लिए संकल्पित है। यदि कहीं पर भी परीक्षाओं की सुचिता और पवित्रता से किसी प्रकार से किसी प्रकार की शिकायत मिलती है। तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े