आजमगढ़ जिले के एसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी थाना प्रभारियों शाखा प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में चोरी और नकबजनी की लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लगाई जाने का निर्देश दिया इसके साथ ही जिले में घटित होने वाली गंभीर घटनाओं में 24 घंटे में अधिकारी हर हाल में घटनास्थल का निरीक्षण करें। इसके साथ ही दो संप्रदायों के बीच घटित होने वाली छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर उसका समाधान कराया जाए। आईजीआरएस के मामलों का जल्द हो निस्तारण इस बारे में जिले के सभी हेमराज मीणा का कहना है कि जो भी शिकायतें आईजीआरएस की आ रही है उन शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही समय और स्थान बदलकर वाहनों की चेकिंग करने के साथी महिलाओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस की नींद का पालन करने के साथ ही माफिया के विरुद्ध प्रभावी निरोध आत्मक करवाई और गैंगस्टर एक्ट से अर्जित संपत्तियों का पता लगाकर उन्हें जप्त किया जाए। इसके साथ ही टॉप टेन की अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही नए कानून के प्रावधानों को लागू किए जाने और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जीआरपी और आरए एफ से कोऑर्डिनेशन बनाने का भी निर्देश दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में एसपी ग्रामीण चिराग जैन सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर सहित सभी थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।