आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के शर्मा में सड़क दुर्घटना के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित सिपाही की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया गया है। इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिपाही के साथ एक पक्ष द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह है पूरा मामला आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर के शेरवां गांव निवासी अमन निषाद पुत्र ओमप्रकाश निषाद, सुशील निषाद पुत्र विजय बहादुर निषाद और सनी निषाद पुत्र दीपक निषाद कोयलसा से वापस घर लौट रहे थे। तीनों लोग साइकिल से थे। इसी दौरान सरैया गांव निवासी अशरफ बाइक से गुजर रहा था। शेरवां स्थित बृजमोहन गेट के पास बाइक और साइकिल सवारों की टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों को चोटें आईं। तभी शेरवा गांव के बड़ी संख्या में लोग सड़क पर पहुंच गए और बाइक सवार अशरफ को पीटने लगे। किसी ने मामले की सूचना फोन कर चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा को दी। चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा ने तत्काल संबंधित सिपाही को मौके पर भेजा। सिपाही कमर अंसारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गया। इसी दौरान मामले की जांच में पहुंचे सिपाही के साथ शेरवां गांव के लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान कांस्टेबल के नेम प्लेट को भी उखाड़ लिया गया। इसकी सूचना जब चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को हुई तो तत्काल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और मामले को किसी तरह से संभाला। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे सिपाही के साथ अभद्रता की गई है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है की घटना में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।