Drishyamindia

आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की साइड लेन पर हादसा:एक युवक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल, घायलों का चल रहा इलाज

Advertisement

आजमगढ़ आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साइड लेन पर सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस हादसे में चार युवा के गंभीर रूप से घायल हुए। चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।। मृतक युवक की पहचान मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पूरा दीवान निवासी अल्तमस 21 पुत्र अबरार अहमद के रूप में हुई है। वहीं घायलों में अरसलान मोहम्मद जिलानी और परवेज अली है जिनका इलाज चल रहा है। वही मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। दोनों बाइकों में हुई आमने-सामने की टक्कर इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर दो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाईकों में आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इसी हादसे में दोनों बाइकों पर बैठे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान ने एक युवक की मौत हो गई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर सड़क हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी इस इलाके में कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े