आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा निवासी महिला पर एक टेंपो पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। और गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रूमाली देवी पत्नी फेकू राम के रूप में हुई। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यदि मामले में कोई शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। मोड़ते समय खोया संतुलन आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर मुबारकपुर मोड पर टेंपो मोड़ते समय ड्राइवर ने संतुलन को दिया। और इसी दौरान टेंपो बकरी चरा रही महिला के ऊपर पलट गया। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके साथ ही हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया।