Drishyamindia

आजमगढ़ में रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना:प्रांतीय महामंत्री के निर्देश पर हुआ धरना, सात सूत्रीय मांगों पर विचार करने की मांग

Advertisement

आजमगढ़ में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की आजमगढ़ शाखा, डाक्टर अम्बेडकर शाखा, प्रशासनिक शाखा और क्षेत्रीय कार्यशाला के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश पाण्डेय,-शाखा अध्यक्ष क्षेत्रीय कार्यशाला आजमगढ़ परमात्मा प्रजापति ने की। परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि यदि कर्मचारी की मांग पूरी नहीं होती है तो सात जनवरी को विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जायेगा। इसके बाद भी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो केंद्रीय प्रबंध समिति के निर्देश पर आगामी आंदोलन को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और क्षेत्रीय मंत्री पी एन सिंह , गिरीजेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। इन मांगों पर हुई चर्चा प्रदर्शन कर रहे रोडवेज के कर्मचारियों ने राजकीय मार्ग पर निजी बसों के संगठित और अवैध संचालन पर रोक लगाए जाने की मांग की। इसके साथ ही निगम की बहुमूल्य संपत्तियों और उसके कारोबार को निजी हाथों में सौंपने, मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान करने, गंभीर वेतन विसंगति को दूर करने, कार्यशाला का निजी हाथों में सौंपने, कार्यालय अधीक्षक संवर्ग, भंडार अधीक्षक, प्रधान कोषाध्यक्ष आदि पदों से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर पदोन्नति न करने, इसके साथ ही संविदा परिचालको व अन्य पदों की भर्ती आउट सोर्सिंग के माध्यम से करने सहित संविदा चालकों परिचालकों, वाह्य स्रोत तकनीकी कर्मचारी के मानदेय में वृद्धि न होने सहित अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। शाखाओं के अध्यक्ष और मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रबंध निदेशक को पारित प्रस्ताव भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े