आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में लाठी डंडे से पिटाई के मामले में पीड़ित युवक विकास बिंद ने फूलपुर कोतवाली में पिटाई करने वाले आरोपी नंदू बिंद के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा की गई लाठी डंडे से पिटाई से मुझे चोट लगी है और जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने पूरे मामले की जांच फूलपुर थाने के प्रभारी को भी सौंपी है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी आरोपियों की तलाश भी की जा रही है जल्द ही दोषी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह था पूरा मामला आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव के रहने वाले प्रधान पति नंदू बिंद के घर की किशोरी से विकास बिंद नामक युवक के बीच प्रेम संबंध था। प्रेमिका ने प्रेमी को अपने घर पर मुर्गा पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया था। बुलाने पर प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। प्रेमिका से मिलकर जब प्रेमी बाहर चला गया तब प्रेमी का मोबाइल फोन प्रेमिका के घर पर ही छूट गया था जिसके बाद दोबारा लौटकर जब फोन लेने के लिए प्रेमिका को बुलाया। इसी दौरान परिजन जग गए। परिजनों के जागते ही युवक भागने लगा और परिजन चोर चोर का कर चिल्लाने लगे और युवक को पड़कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। वही पिटाई से घायल युवक की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।