आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ में सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले के जीयनपुर के रहने वाले राम आधार साहनी 60 पुत्र सहदेव साहनी जो की मछली शहर वार्ड नंबर 10 के रहने वाले थे। टहलते समय बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मौत के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा इस बारे में मृतक के परजनों ने बाइक सवार के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर आरोप लगा कि बाइक सवार की टक्कर के कारण मौत हुई है।। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है। ऐसे में एक बेटी भी अभी है जिसका विवाह करना बाकी है। ऐसे में परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ फूट पड़ा है। यदि 10 दिन की बात की जाए तो जीयनपुर थाना क्षेत्र में सड़क दर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।