आजमगढ़ जिले के बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन और चक्का जाम करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस तरह से पुलिस और जिला प्रशासन के लोग हमारे अधिवक्ता साथी को माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के गिरोह का सदस्य बता रही हैं, वह सरासर गलत है। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि हमारे अधिवक्ता साथी पर हो रही पुलिसिया कार्रवाई को बंद नहीं किया गया तो हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे और न्यायिक कार्य से भी विरत रहेंगे। प्रदर्शन कर रहे देवताओं का कहना है कि गांव के ही एक प्रधान के इशारे पर यह कार्रवाई हो रही है जो कि सरासर गलत है। यह है आरोप
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली के रहने वाले अधिवक्ता सरफराज अहमद पर माफिया ध्रुव कुमार सिंह के गिरोह के लिए काम करने का आरोप है। इस मामले में दो दिन पूर्व वाराणसी के एडीजी ने इंटर रेंज गैंग में सरफराज अहमद को शामिल भी किया था। क्या कहते हैं अधिवक्ता वही इस बारे में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि सरफराज खान को गंवई राजनीति के कारण फंसाया जा रहा है। अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जिसे हम लोग विरोध कर रहे हैं गांव का प्रधान वसीम माफ किया गिरोह का सदस्य है और पैसे वाला है। उसी के इशारे पर जीयनपुर पुलिस यह कार्रवाई कर रही है। वही इस बारे में अधिवक्ता सरफराज का कहना है कि हमारे ऊपर नाजायज कार्रवाई की जा रही है। हमारे गांव के प्रधान वसीम अहमद है जो बहुत बड़े भ्रष्टाचारी हैं। उन्हीं की शिकायत में लगातार करता रहता हूं। और वह माफिया के सदस्य हैं। ऐसे में वह मुझसे रंजिश रखकर मुझे माफिया का सदस्य बनाने में लगे हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।