आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन मोहम्मदपुर निवासी साइकिल सवार बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार के दिन रात रामदास राजभर 65 पुत्र महादेव राजभर अपने घर से बाजार के लिए साइकिल से गए थे। बाजार से खरीददारी करके घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रामदास राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान रामदास राजभर की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में मृतक के परिजनों ने जीयनपुर थाने में अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। मृतक के तीन बच्चे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीयनपुर थाना क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना में मौत का मामला सामने आ रहा है।