Drishyamindia

आजमगढ़ में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना:49 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, 1840 मतदाताओं ने किया है मतदान

Advertisement

आजमगढ़ जिले में दीवानी बार एसोसिएशन का चुनाव 19 दिसंबर को संपन्न हो गया।। दीवानी बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में अध्यक्ष और मंत्री पद समय 16 पदों के लिए 49 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिकाओ में बंद हो गया है। जिले में कुल 2013अधिवक्ता है। जिनमें से 1840 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही कनिष्ठ कार्यकारी पद के लिए 6 पदों के लिए 6 ही प्रत्याशी सामने है। ऐसे में इन सभी 6 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय है। गुरुवार को दीवानी में सुबह से ही चुनाव को लेकर हलचल रही। यही कारण है कि सुबह से शुरू हुआ मतदान देर शाम तक जारी रहा। और अधिवक्ता मतदाताओं ने बढ़कर सहभागिता की। सुबह 8 से होगी मतगणना इस बारे में 12 एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से दीवानी बार एसोसिएशन की मतगणना शुरू हो जाएगी। जिसका रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे तक आ जाएगा। वही मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक के इंतजाम किए हैं। मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसको लेकर जिले के कई थानों की फोर्स को लगाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े