Drishyamindia

आजमगढ़ में होर्डिंग से टकराकर नहर में गिरा युवक मौत:बहन के घर से आते समय हुआ हादसा, इलाज के दौरान हुई मौत

Advertisement

आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर रजादेपुर नहर के समीप बाइक सवार होर्डिंग से टकराकर नहर में गिर गया। आसपास के लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाल कर युवक को इलाज के लिए आजमगढ़ के अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वही मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक की पहचान धर्मेंद्र कुमार 32 पुत्र राम वृक्ष के रूप में हुई है। मृतक युवक मऊ जिले के दोहरीघाट का रहने वाला था और अपनी बहन के घर आया हुआ था। बहन के घर से वापस जाते समय या हादसा हो गया। सड़क किनारे लगी होर्डिंग से टकराने से हुआ हादसा मऊ जिले का रहने वाला धर्मेंद्र अपनी बहन से मिलकर नहर के रास्ते निकला और रजादेपुर के समीप मुख्य मार्ग के किनारे लगी होर्डिंग से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। होर्डिंग से टक्कर लगते ही बाइक सवारी युवक बगल की नहर में जा गिरा। युवक को नहर में गिरते देख आसपास के लोगों ने डायल 112 को कॉल किया इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने युवक को नहर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के तीन बच्चे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पत्नी और मां बेसुध होकर गिर पड़ी। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े