आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में बीएड में एडमिशन कराने के नाम पर एक लाख की साइबर ठगी की गई थी। इस मामले में पीड़ित जितेंद्र बिना ने साइबर पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया कि एडमिशन के नाम पर ₹100000 की ठगी कर ली गई है। इस मामले में साइबर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की और सर्विलांस के साथ-साथ बैंक से संपर्क बनाकर ठगी किए गए रुपए को फ्रीज करा दिया गया। इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि साइबर सेल और संबंधित बैंक के अधिकारी से संपर्क कर साइबर फ्रॉड के 100000 पीड़ित के खाते में वापस कराया गया। ₹100000 वापस पाने के बाद पीड़ित ने पुलिसकर्मियों का आभार भी जताया। 1 महीने में हो चुकी है एक दर्जन से अधिक घटनाएं आजमगढ़ जिले में लगातार साइबर ठगी की घटनाएं हो रही है। यदि 1 महीने की बात की जाए तो 1 महीने में 12 से अधिक साइबर ठगी की घटनाएं हो चुकी है इनमें से कुछ घटनाओं का खुलासा हुआ है कुछ घटनाओं का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। एक दिन पूर्व भी अतरौलिया थाना क्षेत्र में ₹40000 की साइबर ठगी का मामला सामने आया था। वही इस बारे में साइबर सेल के प्रभारी नोडल अधिकारी का कहना है कि समय रहते हैं यदि साइबर हेल्पलाइन में पीड़ित शिकायत दर्ज कर देता है तो पैसे बचाने की संभावना अधिक रहती है। और ऐसे लोगों के पैसे बैंक की मदद से वापस भी कराए जाते हैं।