Drishyamindia

आज भी देश को ऐसे संतों की जरूरत:गाजीपुर में बोले पूर्व IAS, महान समाज सुधारक संत गाडगे बाबा को दी श्रद्धांजिल

गाजीपुर में उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति की ओर से लंका स्थित अम्बेडकर पार्क में संत गाडगे बाबा की 149वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में कन्नौजिया समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने संत गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस चिन्तामणि ने कहा कि संत गाडगे महाराज एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने भीख मांगकर विद्यालयों, धर्मशालाओं और अस्पतालों का निर्माण करवाया। खुद जीवनभर सड़क की पटरियों और पेड़ों के नीचे रहे। उन्होंने अनाथालय, रैन बसेरा और नदी-तालाबों के किनारे पक्के घाटों का निर्माण भी करवाया। संत गाडगे बाबा को स्वच्छता आंदोलन का जनक माना जाता है। वे जहां भी जाते, रास्ते को साफ करते हुए चलते थे। वे बाह्य आडंबर के घोर विरोधी थे और उनके अंदर परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी थी। उन्होंने आजीवन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश किशोरी लाल, सिकंदर कन्नौजिया, रामबली मास्टर, डॉ. संजय कन्नौजिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सदानंद कन्नौजिया ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े