प्रयागराज में साइबर ठगों ने एक मेडिकल छात्र को डराया कि उसके अकाउंट से जो रुपूये ट्रांसफर हुए हैं वह आतंकी फंडिंग के लिए हुए हैं। शातिरों ने छात्र से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। मेडिकल छात्र अच्युतानन्द मिश्र पुत्र अतुल कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मेडिकल कालेज बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसके पास एक काल आई। फोन करने वाले ने कहा कि आपके बैंक खाते से आंतकियो के लिए फंडिग हुई है।
इसलिए आप से हम जो कह रहे वह करते जाइए। शातिरों ने धमकी दी कि वक्त बर्बाद किया तो जेल जाने से कोई नहीं बचा पाएगा। छात्र कहता रह कि ऐसा नहीं है लेकिन बताया गया कि अकाउंट से जो रुपये गए हैं वह फंडिंग ही हैं। इसके बाद 7 बार में विभिन्न खातों में 100830 रुपये स्थानांतरित कर लिए गए। इसके बाद शातिर और रकम की मांग करने लगे तो छात्र को शक हुआ। उसने रुपये ट्रांसफर करने से इंकार किया तो धमकी दी जाने लगी। इसके बाद मोबाइल बंद हो गए। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।