बागपत के दाहा गांव में एक महिला तमन्ना की उपचार के दौरान मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। शव के दाहा पहुंचने पर मृतका के मायके वाले भी वहां पहुंचे, लेकिन किसी बात को लेकर ससुराल और मायके वालों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट के बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया मायके वाले आरोप लगा रहे हैं कि ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की। मृतका के पिता सगीर ने आरोप लगाया कि शव को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले ससुराल पक्ष ने उनके साथ जबरदस्ती की। हालांकि, शव दफनाने के बाद मायके वालों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की और इस पर अड़ गए। मृतका के पति मूक-बधिर मृतका तमन्ना की शादी छह साल पहले दाहा गांव निवासी राजा से हुई थी, जो मूक-बधिर हैं। मृतका के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि तमन्ना की बीमारी के चलते पहले मुजफ्फरनगर और फिर मेरठ मेडिकल में इलाज चल रहा था, जहां ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने की पोस्टमॉर्टम कराने की मांग मायके वालों का कहना था कि पेट पर जख्म देखकर उन्हें शक हुआ कि कहीं इलाज के दौरान कुछ गलत तो नहीं हुआ। वे पोस्टमॉर्टम कराने की जिद पर अड़े हुए थे। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोघट थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि मृतका का ऑपरेशन हुआ था और उसकी हालत गंभीर थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। शव के ऊपर दिख रहे जख्म को लेकर मायके वालों को भ्रम हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।