बागपत पहुंची एनसीआर नई दिल्ली की नोडल अधिकारी एवं आयुक्त संयुक्ता समद्दार (आईएएस) ने मंगलवार को जनपद बागपत का दौरा करते हुए विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। आयुक्त ने पुलिस लाइन में 150 पुरुषों के लिए बनाए जा रहे हॉस्टल/बैरक का निरीक्षण किया। जिसमें 8.91 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। यह परियोजना जून 2023 में सीएंडडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा शुरू की गई थी और इसे 16 दिसंबर 2024 तक पूरा होना था। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने धीमी प्रगति और घटिया निर्माण गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मैस की डिजाइनिंग और खाने की खराब गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कार्यदाई संस्था को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। संस्था ने निर्माण कार्य को मार्च 2025 तक पूरा करने का भरोसा दिलाया। आयुक्त ने स्विच और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता अतुल कुमार को तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
रैन बसेरा और बस स्टेशन का निरीक्षण नगर पालिका बागपत द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने गरीबों और असहायों को ठंड से बचाने के लिए ठोस इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इसके बाद आयुक्त ने बागपत बस स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया। जिसकी लागत 3.48 करोड़ रुपए है। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार के सख्त निर्देश दिए। गरीबों की सहायता प्रशासन की प्राथमिकता आयुक्त संयुक्ता समद्दार ने कहा, “ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधाएं और प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना प्रशासन का कर्तव्य है।” निरीक्षण के दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीएम पंकज वर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।