रीजनल स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार से आल इंडिया प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई। उद्घाटन मैच जम्मू कश्मीर एवं संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। मैच तो रोमांचक रहा लेकिन जम्मू कश्मीर की टीम ने संयुक्त छात्रावास को करारी शिकस्त दी। विजेता टीम ने 4 गोल दागे जबकि दूसरी टीम ने गोल करने के कई मौके गंवाए। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम के उपसभापति धर्मदेव चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को दोपहर एक बजे से मैच खेले जाएंगे। शुरू से हावी रही जम्मू कश्मीर की टीम
उद्घाटन मैच में जम्मू कश्मीर की टीम शुरू से हावी रही। पहले हाफ के 25वें मिनट में ही इस टीम के साहिल ने शानदार मैदानी गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद संयुक्त छात्रावास के खिलाड़ियों ने भी कई बार पलटवार किया लेकिन व गोल नहीं कर सके। पहला हाफ समाप्त होने तक बढ़त जम्मू कश्मीर के हाथ में थी। दूसरे हाफ में भी जवाब नहीं दे पायी संयुक्त छात्रावास मैच के पहले हाफ में बढ़त 1-0 से जम्मू कश्मीर की टीम के पास थी। लेकिन उम्मीद थी कि प्रदेश के सभी खेल छात्रावासों को मिलाकर बनाई गई संयुक्त छात्रावास की टीम दूसरे हाफ में करारा जवाब देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे हाफ में ही पहले जैसी स्थिति ही रही। जम्मू कश्मीर की ओर से हैदर ने 48वें मिनट में गोल कर बढ़त 2-0 कर दी। हैदर ने ही 93वें मिनट में एक गोल और किया। इस तरह से 3-0 की बढ़त के साथ जम्मू कश्मीर की टीम विजेता बनने की ओर अग्रसर थी। खेल के आखिरी समय में इस टीम की ओर से एक और गोल कर दिया गया। 95वें मिनट में यह गोल ओवैश ने दागा। इस तरह जम्मू कश्मीर की टीम 4-0 से विजयी हुई। ये रहे मैच के निर्णायक
मैच में निर्णायक की भूमिका कमलेश पांडेय, देवजीत सिंह यादव, शशि मोहन मिश्र, रमेश चंद्र जायसवाल, मनोज तिवारी, अजय यादव, नित्या सरदार, मेहरुद्दीन, महेश चंद्र व हाजी मुनव्वर अली ने निभायी। संचालन अशोक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, मो. हमजा खान आदि उपस्थित रहे।