फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव चौरा के पास आवारा जानवरों को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव नगला गढ़ी निवासी 40 वर्षीय सतीश चंद्र अपने भाई सूरजपाल और दो अन्य साथियों के साथ जलालाबाद से आलू बेचकर घर वापस लौट रहे थे। तभी गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे गांव चौरा के पास ट्रैक्टर के सामने आवारा गोवंश आ गए। इन जानवरों को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस हादसे में सतीश चंद्र, सूरजपाल और उनके दो साथी घायल हो गए। घायलों को तुरंत शमशाबाद सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सतीश चंद्र और सूरजपाल को जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमन कुमार ने सतीश चंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, सूरजपाल का इलाज जारी है।