वाराणसी के चौबेपुर थाने के पीछे स्थित सुभाष इंटर कालेज में छात्रों की पिटाई से नाराज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को दौड़ाकर मारा और तोड़फोड़ भी की। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। कालेज के खुलते ही शुरू हुए इस बवाल से पूरे परिसर में भगदड़ का माहौल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली। प्रधानाचार्य भानू प्रताप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कालेज खुलते ही कुछ छात्रों ने चलाया पत्थर
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 11 बजे शिक्षक संजय सिंह, राजीव सिंह और राघवेंद्र मंदिर की तरफ अपनी कक्षाओं में क्लास लेने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्रों ने उनके ऊपर पत्थर चला दिया। जिसपर शिक्षकों ने कुछ छात्रों को चिह्नित कर उनकी पिटाई कर दी। इस बात की सूचना अभिभावकों को लगी तो पहले वो विद्यालय पहुंचे। उसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग दीवार और मेन गेट तोड़ते हुए कालेज के अंदर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। मौके पर मिले शिक्षकों को भी मारा गया। पुलिस ने संभाली स्थिति
चौबेपुर थाने की ठीक पीछे स्थित स्कूल में हुए बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी पटक कर छात्रों को उनके क्लास में खदेड़ा और आरजक तत्वों को कालेज के बाहर किया। इस दौरान बहस कर रहे कई युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले आयी। वहीं घायल अध्यापको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में इलाज कराया गया गया। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पांच पर नामजद मुकदमा
पुलिस को तहरीर देते हुए प्रधानाचार्य सुभाष इंटर कालेज भानू प्रताप ने बताया- शिक्षकों पर पत्थर चलाने से मना करने के बाद छात्र उग्र हो गए और उन्होंने शिक्षकों पर हमला किया इसके अलावा विद्यालय में तोड़फोड़ की जिसमें 20 कुर्सी, 70 डेस्क और बेंच, वाटर कूलर, 25 पंखे और 25 मीटर दीवार और मेन गेट तोड़ दिया। प्रधानाचार्य ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आकाश प्रजापति का टूट गया हाथ
इस दौरान कक्षा 11 के छात्र आकाश प्रजापति (16) का कलाई से हाथ टूट गया। आकाश ने बताया -वह सीढ़ी से नीचे उतर रहा था। उसी दौरान गणित के टीचर संजय सिंह आ गए और मुझे पीटने लगे और कहने लगे की तुमने छत से पत्थर मारा है जबकि मै छत पर था ही नहीं। आकाश की मां ने भी स्कूल पहुंचकर टीचर से सच्चाई जाने बिना मरने पर बात की वहीं आकाश की बहन भाई का टूटा हाथ देखकर रोटी रही। पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
इस संबंध में चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया प्रधानचार्य की तहरीर पर अध्यापकों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप में अमित कुमार प्रजापति, विकास प्रजापति, अनिल कुमार प्रजापति सभी निवासी मुरीदपुर और शिवबचन प्रजापति, रामबचन निवासी गरथौली को बीएनएस की धारा 170, 126 और 135 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।