Drishyamindia

इंडिया की जीत पर आसमान हुआ रंगीन:कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने की आतिशबाजी, भारत माता की जय के लगाए जयकारे

भारत पाकिस्तान मैच हमेशा से देश वासियों के लिए काफी रोमांचक रहता है। उस पर अगर छुट्‌टी का दिन पड़ जाए तो फिर क्या कहने। मैच का रोमांच दोगुना बढ़ जाता हैं। रविवार को इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जैसे ही जीत दर्ज की तो अतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया। गली मोहल्ले में युवाओं की टोली भारत माता की जय के जयकारे लगाते रहे। गोविंद नगर में हुई आतिशबाजी गोविंद नगर, शास्त्री नगर, पी रोड़, घंटाघर समेत कई जगहों पर इंडिया की जीत की जश्न मनाया गया। क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी करते हुए इस जश्न को मनाया। गोविंद नगर में युवाओं की टोली मैच जीतने से पहले ही इकट्‌ठा हो गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर आने लगे। कोई हाथों में बम लिए था तो कोई आसमान की आतिशबाजी लेकर आया। इसके बाद चौराहे पर सब लोग एकत्र हुए और फिर जमकर शुरू हुई आतिशबाजी। घरों में की आतिशबाजी शास्त्री नगर और पी रोड़ के इलाकों में लोगों ने अपने घरों की बिल्डिंग में ही आतिशबाजी की। इस दौरान मोहल्ले के बड़े और बच्चों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए। इंडिया की जीत की बधाई एक दूसरे को देते हुए नजर आए। जिस तरह से स्टेडियम में जीत का जश्न लोग मना रहे थे वैसे ही लोग शहर में भी जश्न मना रहे थे। कोई एक दूसरे को बधाई दे रहा था तो कोई विराट की बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा था। मैच से पहले ही लोग हार जीत के कयास लगाते हुए नजर आ रहे थे। ढोल पर नाचे लोग गोविंद नगर में तो जीत जश्न हर किसी के सिर चढ़कर बोला। हाथों में तिरंगा झंडा लिए युवाओं की टोली ढोल की थाम पर थिरक रहे थे। अलग-अलग मोहल्ले में लोग जश्न मना रहे थे। ढोल वालों के साथ इस मोहल्ले से उस मोहल्ले तक लोगों ने दौड़ लगाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े

दोस्तपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खालिसपुर दुर्गा में लाभार्थी ही लगा रहे पीएम आवास योजना में पलीता, अनुदान के बाद भी नहीं पूरा करा रहे पीएम आवास, जिम्मेदारों द्वारा नहीं भेजी गई रिकवरी नोटिस