जगह : मेरठ का लिसाड़ी गेट
तारीख : 16 दिसंबर, 2024 लंबी लाइनों में खड़े लोग गंजे सिर पर बाल उगाने के नुस्खा की चर्चा कर रहे थे। लाइन लगातार लंबी होती जा रही थी। जल्द ही अंदर कैंप में पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की और हंगामा होने लगा। सारी जद्दोजहद सिर्फ 20 रुपए में घने काले बाल उगवाने की थी। गंजेपन से परेशान लोग सिर्फ दवा लगवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। सिर मुंडवाया, दवा लगवाई और अब बाल उगने का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर 20 रुपए में गंजापन दूर करने की इस हकीकत को जानने के लिए दैनिक भास्कर टीम ग्राउंड पर पहुंची। वहां कुछ अलग ही मामला निकल कर आया। पढ़िए सिलसिलेवार पूरी कहानी… लिसाड़ी गेट इलाके के शौकत बैंक्वेट हॉल में बाल उगाने का दावा करने वाले बिजनौर के सलमान और अनीस पहुंचे थे। 15 दिसंबर को पहला कैंप लगाया गया। इसके लिए 7 दिन पहले से शहर और आस-पास के इलाकों में भरपूर प्रचार किया गया। अखबार में भी विज्ञापन दिया गया। 15 और 16 तारीख को बैंक्वेट हॉल में कैंप लगा। पब्लिसिटी इतनी जबरदस्त हुई कि कुछ ही घंटों में 2 हजार से ज्यादा लोग यहां पहुंच गए। इनमें दो तरह के लोग शामिल थे। पहला- जिनके बाल थे, मगर झड़ रहे थे। दूसरा- सिर गंजा हो चुका था, नए बाल नहीं उग रहे थे। अब जानिए कैंप में कैसा माहौल था?
बैंक्वेट हॉल पहुंचने वाले लोगों को लाइन में खड़ा किया जा रहा था। जब भीड़ कम थी, तब लोगों को सीधे अंदर भेजा जा रहा था। लेकिन, भीड़ ज्यादा आने के बाद टोकन सिस्टम लागू किया गया। 20 रुपए लेकर टोकन दिया जा रहा था। जिस पर एक नंबर लिखा होता। उसी के अनुसार एंट्री करवाई जाती। अंदर के कमरे के एक कोने में 2 नाई बैठे थे। वह लोगों के बाल पूरी तरह से उस्तरे से साफ कर दे रहे थे। लोगों से कहा जा रहा था कि गंजे होने के बाद ही असली बीमारी का पता चल सकेगा। मुंडन होने के बाद व्यक्ति को अंदर भेजा जाता। यहां सलमान और अनीस मंडोला मौजूद थे। एक व्यक्ति गंजे सिर को चेक करता, दूसरा दवा लगाता। इसके बाद टीम के लोग आगे की दवा के लिए एक शीशी देते थे, जिसके लिए 300 रुपए लिए जा रहे थे। लोगों को कहा जा रहा था कि घर जाने के बाद नारियल का तेल लगाना है। अनीस लोगों के सामने दावा कर रहा था कि 7 दिन में छोटे–छोटे रोएं आने लगेंगे। कुछ ही महीने में पूरे बाल उग आएंगे। हालात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि 16 दिसंबर को दोपहर तक 2 हजार से ज्यादा लोग पहुंच गए। इससे जो जांच और दवा लगाने का काम कार्यक्रम बंद कमरे में चल रहा था, वह खुले मैदान में शिफ्ट करना पड़ा। दिनभर हंगामा होता रहा। वहीं, लोगों को बताया गया कि आगे की दवा के लिए दिल्ली आना होगा। यहां लोगों को बताया गया कि सलमान और अनीस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मरीज देखते हैं। अब पढ़िए इलाज करने वाले अनीस ने क्या दावा किया अनीस ने इलाज कराने वालों से कहा- मैं बिजनौर का रहने वाला हूं। हमारे पास पूरे हिंदुस्तान से लोग आते हैं। बाल की हर तरह की समस्या की दवाएं हमारे पास हैं। दिल्ली में हम लोगों के सिर पर दवा लगाते हैं। मेरे साथ 4-5 लोगों की टीम रहती है। इसमें नाई भी शामिल हैं, जो लोगों को गंजा करते हैं। मुंडन कराने के बाद मरीजों को जल्दी फायदा मिलता है। जो बालों में दवा लगवाते हैं, उन्हें धीरे-धीरे फायदा मिलता है। अब पढ़िए उनकी बात, जिन्होंने दवा लगवाई दानिश बोले-गंजा करने पर ज्यादा असर होता है
हमने क्षेत्रीय निवासी दानिश से बात की। उन्होंने बताया- मैं तो इंस्टाग्राम से देखकर आ गया। पहली बार दवा लगाई है। लेकिन, हमें यकीन है कि पूरा फायदा होगा। लोग इतनी दूर से आ रहे हैं, कोई बात तो होगी। दवा लगाने का प्रॉसेस बहुत आसान है। वो आपके बालों पर डिपेंड करता है कि कितने बाल हैं। अगर बाल बहुत कम हैं, तो ज्यादा दवा लगानी होगी। गंजा करके लगाने पर दवा का ज्यादा असर होता है। इसलिए मैंने अपना सिर गंजा करवा लिया। वहां पर एक नाई बैठा था, जो 40 रुपए लेकर गंजा कर रहा था। पार्षद बोले- 15 मिनट तक सिर नहीं धो सकते
श्याम नगर के पार्षद मोहम्मद दिलशाद ने बताया- जब सुबह उठा, तो देखा लंबी भीड़ लगी है। लोग कंबल और रजाई लेकर रात भर से सोए हुए हैं। मैंने भी दवा लगवाई, लेकिन गंजा नहीं करवाया। ऐसे ही लगवाई। दवा की शीशी का रेट 300 रुपए था। बाकी 20 रुपए पार्किंग के थे। यहां पर दक्षिण भारत, मुंबई और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से लोग आए थे। दवा लगाने का तरीका बहुत आसान है। लेकिन, दवा लगने के 30 मिनट तक कुछ करना नहीं है। धोते समय ध्यान रखना है कि आंखों पर दवा न लगे। मेरी आंख में गलती से लग गई है, इसलिए जलन होने लगी। मेरठ CMO ने टीम के साथ की जांच
मेरठ CMO अशोक कटारिया चार लोगों की टीम लेकर जांच करने पहुंचे। वहां पर उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला। जिस तकनीक से बाल उगाने का दावा किया जा रहा था। उन्होंने पुलिस को अपने स्तर से जांच करने के लिए लेटर जारी किया है।
वहीं, SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा- बाल उगाने की दवा लगाने जैसे किसी आयोजन की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। ———————– यह खबर भी पढ़ें योगी बोले-संभल में 1947 से अब तक 209 हिंदुओं की हत्या, किसी ने 2 शब्द नहीं कहे, हाल में मारे गए लोगों पर आंसू बहा रहे यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- संभल में 1947 से अब तक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए हैं। किसी ने एक बार भी उन निर्दोष लोगों के लिए संवेदना व्यक्त नहीं की। ये लोग हाल ही में हुए संभल दंगे पर आंसू बहा रहे हैं। ये लोग सौहार्द की बात कर करते हैं। शर्म आनी चाहिए…(पढ़ें पूरी खबर)