Drishyamindia

इटावा कांधनी प्रधानी उपचुनाव में अमित कुमार की जीत:523 वोट पाकर 30 मतों के अंतर से जीते, स्वदेश कुमार दूसरे स्थान पर

इटावा के बढ़पुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत कांधनी में रिक्त ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में अमित कुमार विजयी हुए हैं। शुक्रवार को हुई मतगणना में अमित कुमार को सर्वाधिक 523 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वदेश कुमार को 30 वोटों के अंतर से हराया। इस चुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। स्वदेश कुमार को 493 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे। अवनीश कुमार 369 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हरिओम को मात्र 22 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे। कुल 66 वोट निरस्त हुए। 19 फरवरी को हुए मतदान में कुल 1881 मतदाताओं में से 1476 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी विक्रम राघव की देखरेख में हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेंद्र चौबे के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। तीन मतपेटियों में बंद वोटों की गिनती में तीन मत कम पाए गए। निर्वाचन अधिकारी विक्रांत सिंह ने विजयी प्रत्याशी अमित कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े