Drishyamindia

इटावा में अग्नि और नीर हाउस बने विजेता:अश्वमेध-2024 टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दम, शतरंज में पृथ्वी टीम जीती

Advertisement

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के फैकेल्टी आफ नर्सिंग द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 के क्रिकेट नॉकआउट टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के बीच मुकाबला हुए। इसमें पुरुष वर्ग की अग्नि हाउस टीम और पृथ्वी हाउस टीम के बीच मुकाबले में अग्नि टीम विजयी रही। अग्नि टीम की ओर से सागर गुप्ता ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पुरुष वर्ग के दूसरे मुकाबले में नीर हाउस टीम ने व्हाइट हाउस टीम को 7 विकेट से हराकर मुकाबला जीता। महिला वर्ग में नीर हाउस और व्हाइट हाउस के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें नीर हाउस ने व्हाइट हाउस की टीम को 82 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में व्हाइट हाउस की पूरी टीम 49 रन पर आउट हो गई और नीर हाउस ने 22 रन से यह मुकाबला जीता। पृथ्वी और अग्नि हाउस के गर्ल्स क्रिकेट मैच के नॉकआउट टूर्नामेंट में अग्नि टीम विजय रही। अग्नि टीम फाइनल में पहुंची
फैकेल्टी ऑफ नर्सिंग के वार्षिक खेल प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 के अन्य मुकाबलों जिसमें फुटबॉल में पुरुष और महिला वर्ग में पृथ्वी और अग्नि टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अग्नि टीम विजयी रहने के साथ ही फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। टेबल टेनिस में अग्नि टीम जीती
टेबल टेनिस डबल्स कैटेगरी में पुरुष वर्ग से अग्नि टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर अग्नि और वायु टीम रही। शतरंज मुकाबलों में पुरुष वर्ग में पृथ्वी प्रथम स्थान पर व द्वितीय स्थान पर नीर टीम रही जबकि तृतीय स्थान पर वायु टीम रही। शतरंज प्रतियोगिता महिला कैटेगरी में प्रथम स्थान पृथ्वी टीम के नाम रहा वहीं दूसरे स्थान पर अग्नि टीम रही जबकि तृतीय स्थान पर नीर टीम रही। फैकल्टी ऑफ नर्सिंग संकायाध्यक्ष प्रो बिजी बीजू और वरिष्ठ फैकेल्टी मेंबर्स ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ विजयी टीम को बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े